Top 5 whatsapp hidden tricks and features 2020

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस मजेदार पोस्ट में जिसमें आप Top 5 whatsapp hidden tricks and features 2020 के बारे में जानोगे जिसमें से शायद कुछ के बारे में आपको पहले से ही पता हो और अगर नहीं पता है तो आप आज whatsapp hidden tricks and features को जानकर whatsapp के pro उपयोगकर्ताओं में से एक बनने वाले हो तो चलिए अपका ज्यादा समय न गवाते हुए whatsapp hidden tricks and features की ओर बढ़ते हैं। 

दोस्तों व्हाट्सएप के बारे में लगभग सभी स्मार्ट फोन उपयोगकर्ताओं को पता है उनमें से भारी संख्या में इसका उपयोग करते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही हैं जिन्हें व्हाट्सएप की संपूर्ण जानकारी है क्योंकि ज्यादा तर लोग इस का उपयोग messages भेजने और वीडियो कॉल करने के लिए करते हैं।
whatsapp-hidden-tricks-and-features

इसके साथ ही यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Messageing platform बना हुआ है यही नहीं इसमें हम लोगों को बहुत सारे फिचर मिलतें हैं जिनका फायदा हम अपने दैनिक जीवन में ले पाते हैं

 whatsapp अपने अंदर लगातार कुछ नए नए update लाता रहता है जो इसे अलग ही रुप दे जाते हैं आज हम आपको उन्हीं कुछ फिचर से रूबरू करवाने वाले हैं तो चलिये whatsapp hidden tricks and features 2020 के बारे में जानते हैं

 whatsapp hidden tricks and features 


आप इन hidden tricks और फिचर्स की मदद से अपने मोबाइल में whatsapp को और भी मजेदार बना सकते हैं साथ ही इन सब के माध्यम से आप व्हाट्सएप के pro user यानी व्हाट्सएप के सब फिचर को जानने वाले बन सकते हैं

1.whatsapp group kaise banaye 


Whatsapp पर group बनाना वैसे तो बहुत ही आसान है लेकिन अगर आप whatsapp group kaise banaye के बारे में जानते हैं तो मैं आपको बता दूँ

व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को open करना है फिर right side दिए गए three doubts पर क्लिक कर new group वाले आप्शन पर टैप करना है यहाँ से आप व्हाट्सएप ग्रुप आसानी से बना सकते हैं

2.whatsapp last seen kaise hide kare


 अगर आप चाहते हो की हम व्हाट्सएप पर कब online आए थे कब नहीं इसके बारे में हमारे सिवा किसी को पता ना लगे तो whatsapp का यह खास फिचर आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है 

क्योंकि इसे सेट करने के बाद कोई नहीं जान पाएगा आप ऑनलाइन हो या नहीं व्हाट्सएप last seen hide करने के लिए आपको three doubts पर क्लिक करना है सेटिंग में जाकर अकाउंट पर जाना है

 फिर privecy पर जाना है यहां पर आपको last seen का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर टाइप कर आपको No body को select कर सेव कर देना है इतना करते ही आपका काम हो जाएगा

3.Whatsapp dark mode kaise on kare


 अगर आप whatsapp पर इसके पुराने look के चलते चैट करने में बोर हो रहे हैं to व्हाट्सएप का यह खास लुक आपके लिए यानी whatsapp dark mode इसे व्हाट्सएप ने अपने अंदर कुछ समय पहले ही add किया है

 अगर यह आपके व्हाट्सएप में नहीं आ रहा है तो आप व्हाट्सएप को अभी अपडेट करें और फिर इसे इनेबल करें इसे इनेबल करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर chats में जाना है

 यहां theme पर क्लिक कर dark mode को select करके सेव कर देना है अब जैसे ही आप back आकर देखेंगे तो आपका व्हाट्सएप एक अलग ही अंदाज में आपके सामने प्रदर्शित हो रहा होगा

4.Whatsapp pe important person ki chat sabse pehle kaise dekhein


 अगर व्हाट्सएप पर आपका कोई important contact है और आप चाहते हो उसकी chat आपको सबसे पहले दिखाई दे तो इसके लिए आपको उस contact पर कुछ long press करना है 

फिर ऊपर दिख रहे pen वाले आइकन पर एक बार क्लिक कर देना है इतना करते ही आपका important person का contact सबसे ऊपर दिखाई देने लगेगा 

नोट- whatsapp में आप सिर्फ तीन contacts को ही पिन कर सकते हैं

5.Whatsapp  important massage kaise mark kare


 important message किसके नहीं होते हैं अगर आपके भी whatsapp important messages आते हैं और आप उन्हें बार-बार खोजने के लिए अपना time west करते हैं या फिर आप चाहते हो किसी important message को अलग ही रखना

 तो शायद आप व्हाट्सएप के इस खुफिया फिचर से अनजान हैं क्योंकि इसकी मदद से आप किसी भी मैसेज को mark कर सकते हो फिर उसे जब चाहे तब आसानी से देख सकते हैं

 ऐसा करने के लिए आपको उस मैसेज पर long press करना है जिसे आप mark करना चाहते हैं फिर ऊपर दिए गए star के आइकन पर टाइप कर देना है इसके बाद आपका काम हो गया 

अब अगर इसे आप अलग देखना चाहते हैं तो उस के लिए आपको three doubts पर क्लिक करना है और यहां staredd messages पर क्लिक करना है अब यहां आप उन सारे mark किए हुए messages को आसानी से देख सकते हैं

तो दोस्तों ये कुछ Top 5 whatsapp hidden tricks and features 2020 हैं जिनके बारे में आप शायद समझ चुके हैं इनके बारे में बहुत से लोग पहले से ही जानते हैं इसके साथ ही अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इस पर share व comment करना बिल्कुल ही ना भूलें साथ ही इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए bell notification जरूर on कर लेना 
अंत पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद🙏💕


Post a Comment

0 Comments